स्पोर्ट्स डेस्क साउथ अफ्रीका-ए के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को अपने एक बयान में इसकी पुष्टि की। इंडिया-ए इस समय सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
BCCI ने बयान में कहा, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शिखर धवन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के चौथे और पांचवें वनडे मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल किया है।” बयान के अनुसार, “धवन को विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किया गया। शंकर अंगूठे में चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं।”
बता दें, साउथ अफ्रीका-ए और भारत ए टीमों के बचे बाकी के चार मैच 31 अगस्त, दो, चार, छह सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी।
वर्ल्ड कप में हुए थे शंकर चोटिल
विजय शंकर वर्ल्ड कप से भी चोट के चलते बाहर हो गए थे। वो जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंद पर चोटिल हो गए थे। इसके बाद इसी महीने उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के जरिए मैदान पर वापसी की थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया वापसी के मैच में उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट लिया था।