स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 और टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सफाया करने के बाद अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से टक्कर लेने जा रही है। भारत घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वन-डे मैचों की खेलेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें, धवन को महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी। खबरों की मानें तो उम्मीद की जा रही थी कि धवन 4-5 दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे लेकिन उन्हें चोट रिकवर होने में ज्यादा समय लगेगा। ऐसे में सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है।
अगर संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो वह काफी खतरनाक साबित हो सकते है। क्योंकि सैमसन काफी तेज बल्लेबाज करने में सक्षम है। वहीं बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू टीम का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल नहीं किया गया था।