Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शिक्षा विभाग में प्रशासनिक एवं एकेडमिक सुदृढ़ीकरण व्यवस्था के लिए दिया ज्ञापन - Sabguru News
होम Rajasthan Bikaner शिक्षा विभाग में प्रशासनिक एवं एकेडमिक सुदृढ़ीकरण व्यवस्था के लिए दिया ज्ञापन

शिक्षा विभाग में प्रशासनिक एवं एकेडमिक सुदृढ़ीकरण व्यवस्था के लिए दिया ज्ञापन

0
शिक्षा विभाग में प्रशासनिक एवं एकेडमिक सुदृढ़ीकरण व्यवस्था के लिए दिया ज्ञापन

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से सोशल चर्चा के बाद शनिवार को शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को मुख्यमंत्री मंत्री कार्यालय के पत्र को संलग्न कर एक ज्ञापन सौंपा।

राजस्थान के सम्पूर्ण शिक्षा विभाग में प्रशासनिक एवं एकेडमीक सुदृढ़ीकरण व्यवस्था बाबत मुख्यमंत्री मंत्री कार्यालय के सयुक्त सचिव की अशा टीप /प-2/स्कूल शिक्षा/जय/20/26371 जयपुर दिनाक 05/6/2020 के द्वारा संघ को प्रति देते हुए शासन सचिव स्कूल शिक्षा को टिप्पणी भेजी गई, उसी ज्ञापन में सरकार को विभाग लगभग उन्यासी करोड़ सताइस लाख दो हजार रूपए प्रतिवर्ष वार्षिक बचत के प्रस्ताव दिए गए थे। साथ ही विभाग के प्रशासनिक ढांचे के पंचायत समितियों के स्तर से निदेशालय स्तर तक मंत्रालयिक कार्मिको की अतिउपयोगी पदों के समुचित निर्धारण के लिए भी मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माद्यमिक/प्रारभिक सयुक्तनिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशालय प्रारभिक ओर माद्यमिक में पिछले कुछ वर्षों से कार्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों में कटौती कर शिक्षा अधिकारियों के पदों में बेहताशा वृद्धि की गई है। व्याख्याता शिक्षकों से कार्यालय का कार्य करवाया जा रहा है जिसका शिक्षा के सुधार से कोई लेना देना नहीं है। इससे विभाग में मूल शिक्षा के कार्य का उलंघन भी हो रहा है साथ ही राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का अपव्यय भी करना पड़ रहा है।

ये rte के नियमों का भी खुला उलंघन भी है। शैक्षणिक स्टाफ जो कि इसी कार्य के लिए प्रशिक्षित है उनसे छात्र हितों को दरकिनार कर कार्यालयों में कार्य करना विभाग के हित एवं छात्रों के हित में भी नहीं है इसलिए मंत्रालयिक संवर्ग के पदों को शिक्षा विभाग के समस्त कार्यालयों में इन पदों के स्थान पर लगाने के विस्तृत प्रस्ताव दिए गए।

1 अध्यापक एवं समकक्ष ग्रेड पे 3600 L-10इनके स्थान पर वरिष्ठ सहायक ग्रेड पे 2800 L-08
2 वरिष्ठअध्यापक एवं समकक्ष ग्रेड पे 4200 L-11इनके स्थान पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड पे 3600 L-10
3 व्याख्यता स्कूल शिक्षा एवं समकक्ष ग्रेड पे 4800 L-12इनके स्थान पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड पे 4200 L-11
4 कोच एवं समकक्ष ग्रेड पे 4800 L-12 इनके स्थान पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड पे 4200 L-11
5 प्रधानाध्यापक एवं समकक्ष ग्रेड पे 5400 L-14इनके स्थान पर प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड पे 4800 L-12
6 प्रधानाचार्य एवं समकक्ष ग्रेड पे 6600 L-16इनके स्थान पर संस्थापक अधिकारी ग्रेड पे 6000 L-15

समस्त पीईईओ कार्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के एक(1) अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, दो(2) सहा प्रशासनिक अधिकारी, तीन (03) वरिष्ठ सहायक, पांच (05) कनिष्ठ सहायक एवं आठ (08) सहायक कर्मचारियों के अतिरिक्त पद सृजित कर आवंटन किए जाए ताकि अधीनस्थ शालाओ में प्रशासनिक कार्य सुचारू संपन्न किए जा सकें।

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम शालाओं में न्यूनतम एक (01) अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, दो (02) सहायक प्रशासनिक अधिकारी, तीन(03) वरिष्ठ सहायक, पांच (05) कनिष्ठ सहायक और छह(06) सहायक कर्मचारी के पद सृजित कर आंवटन किए जाएं।

प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने बताया कि सोशल चर्चा में सभी अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया। इससे पूर्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला से उनके निवास पर वार्ता की। वार्ता में आचार्य ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की अनेक मांगों और समस्याओं को विस्तृत तरीके से बताया। जिस पर मंत्री ने आवश्यक कार्यवाही करने का ठोस आश्वासन दिया।

सोशल मीटिंग में निदेशालय के संघ कार्यालय में संघ के संस्थापक मदन मोहन व्यास सहित प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य, विष्णु पुरोहित, महेंद्र रंगा, राजेन्द्र चौधरी, श्याम व्यास, देवराज जोशी, विसवप्रिय आचार्य, नीरज भटनागर, गिरिराज श्रीमाली, अजय आचार्य, राजसिंह, संजीव पवार, राजेश दैया, रोहित व्यास, रामेश्वर ओझा ने संघ के प्रदेश पदाधिकारियों से सोशल मीडिया व टेलिफोन पर वार्ता की। अजमेर संभाग अध्यक्ष मनोज वर्मा, पलावत जयपुर सहित सभी नौ संभाग के अध्यक्षों व कुछ ज़िला अध्यक्ष ने अपने विचार रखे, इनके सहित अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया