बीकानेर। सरकारी महकमों में फाइवडे वीक की तर्ज पर अब शिक्षा विभाग में भी इसी तरह की सुविधा दिए जाने की मांग उठने लगी है।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेश अध्यक्ष गिरिजा शंकर आचार्य ने राजस्थान सरकार से राजकीय शालाओं में पांच दिन के कार्य दिवस कार्य सप्ताह करने अथवा शनिवार को कार्य के बदले क्षतिपूर्ति आकस्मिक अवकाश देने का मुद्दा उठाया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि राजस्थान सरकार के अन्य कार्यालयों में कार्यरत मंत्रलयिक कर्मचारियों का प्रत्येक शनिवार व रविवार को अवकाश रहता है, जबकि शिक्षा विभाग की शालाओं में ऐसा नहीं है।
शिक्षा विभाग में कार्यरत अराजपत्रित मंत्रालयिक कर्मचारियों एवं सहायक कर्मचारियों को माह के प्रत्येक शनिवार को कार्य करने की एवज में क्षतिपूर्ति आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने हेतु पुरजोर तरीके से मांग की गई है।