नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) बादल ने भारी जीत की है।
दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशक नरेंद्र सिंह ने बताया कि 46 वार्डाें में 27 पर शिअद बादल के उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए हैं, जबकि 15 पर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली और तीन पर जग आसरा गुरु ओट (जागो) पार्टी की जीत हुई है। एक वार्ड पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
शिअद बादल का 27 सीटों पर जीत के साथ लगातार तीसरी बार डीएसजीएमसी की सत्ता संभालना तय माना जा रहा है, क्योंकि बहुमत के लिए 26 वार्डाें पर जीत जरूरी है। जानकारी के मुताबकि डीएसजीएमसी का जनरल हाउस 51 सदस्यों का होता है, जिसमें 46 निर्वाचित सदस्य, एक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा नियुक्त, दो दिल्ली की गुरुद्वारा सिंह सभाओं के सदस्य और दो को-आप्शन के सदस्य होते हैं।
गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के मुताबिक पांच मतगणना केंद्रों आईटीआई जेल रोड, तिलक नगर, आईटीआई विवेक विहार, आर्य भट्ट पॉलीटेकनिक, आईआईटी पूसा और आईटीआई खिचड़ीपुर पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। पांच राउंड में वोटों की गिनती की गई।