कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वीर सावरकर वाले बयान पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नाराज हैं। इससे पहले राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की महिला सांसदों ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी। राजनीति में कहावत है कि इस क्षेत्र में कोई स्थाई दोस्त और दुश्मन नहीं होता है। हमने भारत की राजनीति में एक दूसरे विरोधियों को आपस में मिलते हुए देखा है। अभी हाल ही का सबसे बड़ा उदाहरण महाराष्ट्र चुनाव के बाद शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी का मिलन कहा जा सकता है। एक समय शिवसेना की सबसे बड़ी दुश्मन रही कांग्रेस अब महाराष्ट्र की सत्ता में शामिल है।कांग्रेस शिवसेना एनसीपी कि जब सरकार महाराष्ट्र में बनी थी तभी कयास लगाए जा रहे थे कि यह बेमेल का गठबंधन कितने दिनों तक चलेगा ?
अभी पिछले हफ्ते नागरिकता संशोधन बिल पर लोकसभा में शिवसेना ने कांग्रेस को दरकिनार करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया था। नागरिकता बिल पर भाजपा सरकार को समर्थन देने पर कांग्रेस पार्टी को अखर गया। कांग्रेस ने अंदरूनी इसका विरोध भी जताया। इसको देखते हुए शिवसेना ने राज्यसभा में नागरिकता बिल संशोधन पास होने के दौरान शिवसेना ने वॉकआउट करके कांग्रेस को कुछ मलहम तो लगाया लेकिन रिश्तो में दरार पड़ ही गई। राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान की आंच अब महाराष्ट्र तक पहुंच गई है ।शिवसेना अपनी नाराजगी कांग्रेस हाईकमान के पास दर्ज करवाएगी। बता दें कि दिल्ली में भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी ने ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर माफी से इनकार करते हुए कहा थी कि मैं राहुल सावरकर नहीं हूं।
वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राउत
राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संजय राउत ने कहा है कि सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं बल्कि पूरे देश के देवता हैं, उनका सम्मान होना चाहिए ।संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा है वीर सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं पूरे देश के देवता हैं। सावरकर के नाम पर देश को गर्व और गौरव है। नेहरू-गांधी की ही तरह सावरकर ने भी स्वतंत्रता के लिए जीवन का संघर्ष किया।
ऐसे हर एक देवता का सम्मान करना ही चाहिए। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ‘भारत बचाओ’ रैली के दौरान कहा था कि वह रेप इन इंडिया वाले अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे। राहुल गांधी ने कहा, ”ये लोग कहते हैं माफी मांगो। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है राहुल गांधी है। मैं सच बात बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा, मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा ।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर संसद में भी जबरदस्त हंगामा हुआ था।
कांग्रेस और शिवसेना की तल्खी पर भाजपा नजर लगाए हुए हैं
नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना का मोदी सरकार को समर्थन उसके बाद राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना की नाराजगी पर भाजपा आलाकमान नजर लगाए हुए हैं। भले ही शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन करके सरकार बना ली है लेकिन आज भी शिवसेना भाजपा की विचारधारा से अलग नहीं हो पा रही है। भाजपा और शिवसेना की एक नीति और एक विचारधारा रही है, यह पूरा देश जानता है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था।
वैसे भी नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार चलाने में एक महीने के अंदर ही दिक्कत आनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कई फैसले कांग्रेस और एनसीपी के दबाव में नहीं ले पा रहे हैं। शिवसेना और कांग्रेस एनसीपी जैसी विचारधारा है उससे लगता नहीं कि महाराष्ट्र में यह गठबंधन सरकार अपना पूरा पांच साल कार्यकाल कर पाएगी ?
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार