Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ करेगी मतदान
होम Breaking शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ करेगी मतदान

शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ करेगी मतदान

0
शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ करेगी मतदान
Shiv Sena backs modi, to vote against no-confidence motion
Shiv Sena backs modi, to vote against no-confidence motion
Shiv Sena backs modi, to vote against no-confidence motion

नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अपने रुख को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवसेना ने आज स्पष्ट कर दिया कि वह शुक्रवार को लोकसभा में प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करेगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार लोकसभा में शिवसेना के मुख्य सचेतक चंद्रकांत खैरे ने पार्टी के सभी सांसदों को व्हिप जारी कर तेलुगुदेशम् पार्टी की ओर से सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहने और इसके खिलाफ मतदान करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से इस संबंद्ध में बात की थी कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का यह घटक दल अविश्वास प्रस्ताव का खुलकर विरोध करे और प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करे। शिवसेना के लोकसभा में 18 सदस्य हैं।

केंद्र में सरकार में शामिल होने के बावजूद शिवसेना के नेता पिछले कुछ समय से विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार की आलोचना करते रहे हैं।

तेलुगुदेशम् पार्टी सदस्य के. श्रीनिवास ने बुधवार को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिस पर चर्चा और मतदान के लिए अध्यक्ष ने शुक्रवार का समय तय किया है।