मुंबई। शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में बुधवार को शामिल नहीं हो सके। ठाकरे को कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था लेकिन महाराष्ट्र के नए जिले पालघर में लोकसभा उप चुनाव में व्यस्तता का हवाला देते हुए वह इस समारोह में शामिल नहीं हो सके।
शिव सेना के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार जनता दल (एस) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा ने मंगलवार को ठाकरे को आमंत्रति किया था और उनके नहीं पहुंच पाने की स्थिति में उनके पुत्र आदित्य ठाकरे को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था।
हालांकि ठाकरे ने निमंत्रण को विनम्रता पूर्वक अस्वीकार करते हुए नई सरकार को शुभकामना दी। कर्नाटक में कांग्रेस की 78 और जनता दल (एस) को 37 सीटें मिली हैं। भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक 104 सीटें मिली हैं।