अंबेडकर नगर। शिवसेना जिला इकाई के जिला प्रमुख ने आज जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमें भीटी तहसील से संबंधित पांच प्रमुख मांगों को दर्शाया गया है।
शिवसेना जिला प्रमुख एवं जिला प्रभारी ने जिलाधिकारी अंबेडकरनगर से अनुरोध किया है कि ज्ञापन में वर्णित समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण कराया जाए।
शिवसेना के ज्ञापन में किसानों के फसल बर्बाद कर रहे छुट्टा/आवारा गोवंशों को पशु आश्रय स्थल पहुंचाया जाए। भीटी ब्लॉक तिराहे से थाना प्राथमिक विद्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावर हाउस होते हुए जीजीआईसी तक गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क को बहुत जल्द बनवाया जाए। इसी तरह जो किसान अभी प्रधानमंत्री सम्मान निधि से वंचित हैं उनको यथा शीघ्र भुगतान कराया जाए।
ज्ञापन में ग्राम पंचायत उम्मरपुर में 14वें वित्त आयोग के 14 लाख घोटाले की जांच कराए जाने की भी मांग उठाते हुए शिवसेना प्रमुख नंद कुमार तिवारी ने कहा है कि दोषियों को कानूनी से दंडित किया जाए।
जिला प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बद से बदतर हो चुकी है जिसको समय रहते ठीक कराया जाना परम आवश्यक हो गया है। इस दौरान प्रमुख रुप से जिला प्रभारी अनूप तिवारी प्रदुम्न तिवारी रघुनंदन तिवारी विमल आदि उपस्थित रहे।