मुंबई। शिवसेना प्रवक्ता एवं राज्य सभा सदस्य संजय राउत ने गुरुवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र में सत्ता का एक और बदलाव होता है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
राउत ने पत्रकारों से बातचीत में संकेत दिया कि राज्य में सत्ता का एक और बदलाव हो सकता है। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि 16 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि कोई भी न्यायाधीश संविधान के खिलाफ फैसला नहीं सुनाएगा।
उन्होंने कहा कि इन विधायकों को खुद को बचाने के लिए दूसरी पार्टी में विलय करना होगा लेकिन इसके बाद वे खुद को शिवसैनिक नहीं कह पाएंगे। राउत ने कहा कि हमें अंदाजा है कि कितने विधायक दूसरी पार्टी में विलय के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं, वे हमारे संपर्क में हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना के मुख्यमंत्री को कभी दिल्ली नहीं आना पड़ा। इस बीच, राउत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिंदे ने राउत को स्वप्न से बाहर निकलने की सलाह दी।