मुंबई। शिव सेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने सोमवार को कहा कि उन्होंने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले को विशेषाधिकार हनन नोटिस सौंपा है।
सरनाईक ने विधान भवन के परिसर में आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कगना के खिलाफ झूठी खबर ट्वीट करने के लिए नोटिस दिया था।
उन्होंने कहा कि कंगना ने अपने ट्वीट कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मेरे (सरनाईक) यहां छापा मारा था और अधिकारियों को मेरे घर से पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिला था। उन्होंने कहा कि कंगना ने इस तरह की झूठी खबर फैला कर मेरी छबि धूमिल करने की कोशिश की है।
सरनाईक ने कहा कि 24 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हमारे कार्यालय में छापा मारा था और मेरा परिवार जांच में सहयोग कर रहा है।
उन्होंने कहा कि छापे में ईडी के अधिकारियों को इस तरह कोई भी गैरकानूनी चीजें नहीं मिली।