महाराष्ट्र में सरकार के गठन का गतिरोध अब शायद समाप्त हो सकता है। नई सरकार के निर्णाम को लेकर शिव सेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच चल रही बातचीत करीब करीब पुरी हो चुकी है। सुत्रों के मुताबिक तीनों ही दल न्यनतम साझा कार्यक्रम पर सहमत हो गए हैं। और जल्दी ही नई सरकार का दावा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
इसके लिए तीनों ही दल आज राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं। इसके लिए तीनों पार्टी के नेताओं ने शनिवार का समय मांगा था। इस मुलाकात में वे किसानों के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। और इसके साथ ही सरकार बनाने का दावा भी कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडनवीस ने भी किसानों के राहत देने की मांग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की थी।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शुक्रवार को बताया कि राज्यपाल ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं को मिलने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे का वक्त दिया है। इस मुलाकात में राज्यपाल के साथ किसानों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से किसानों को राहत देने की मांग को लेकर मिलेगा।
चूंकि रविवार को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है, इसलिए उस दिन सरकार का दावा पेश किए जाने की अटकलें भी चल रही हैं। उद्धव ठाकरे खुद बारिश से पीड़ित इलाकों के दौरे पर निकल पड़े हैं। शरद पवार पहले से ही दौरे पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में सोनिया गांधी और पवार के बीच अंतिम बातचीत के बिना सरकार नहीं बनेगी।