Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Shiv Sena status will change in Parliament now - Sabguru News
होम India संसद में अब बदल जाएगी शिवसेना की हैसियत

संसद में अब बदल जाएगी शिवसेना की हैसियत

0
संसद में अब बदल जाएगी शिवसेना की हैसियत
The 68th anniversary of the first sitting of the Parliament of India was celebrated
Shiv Sena's status will change in Parliament now
Shiv Sena’s status will change in Parliament now

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद भाजपा से पड़ी दरार के बाद अब केंद्र की राजनीति और संसद में शिवसेना की हैसियत बदल जाएगी। अभी तक शिवसेना के राज्यसभा-लोकसभा के सांसद सत्ता पक्ष के साथ संसद में बैठे नजर आते थे। लेकिन अब कल से शुरू होने वाला संसद का शीतकालीन सत्र के लिए शिवसेना के सांसदों की कुर्सी विपक्षी नेताओं के साथ यानी (पीछे वाली पंक्ति में) दिखाई देगी।

राज्यसभा और लोकसभा में शिवसेना के 21 सांसद हैं

शिवसेना के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत अभी राज्यसभा में सत्ता पक्ष की तरफ 38 नंबर की सीट पर बैठते थे। लेकिन अब हुए राज्यसभा में विपक्षी नेताओं के साथ पीछे वाली पंक्ति में बैठेंगे।

ऐसे ही शिवसेना के दो अन्य राज्यसभा सांसदों की कुर्सी भी संजय राउत के आसपास रहेगी। वहीं लोकसभा में शिवसेना के 18 सांसदों का सीटिंग अरेंजमेंट भी विपक्षी कतार में किया है। उन्हें भी पांचवीं कतार में कुर्सी मिलेगी। गौरतलब है कि शिवसेना राज्यसभा और लोकसभा सदस्यों की संख्या 21 है।

एनडीए की बैठक में शामिल होने का अधिकार भी नहीं दिया

संसद सत्र शुरू होने से पहले एनडीए की बैठक होती है, उसमें सभी घटक दल शामिल होते हैं। आज हुई एनडीए की बैठक में भाजपा ने शिवसेना को नहीं बुलाया। सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। एनडीए की बैठक में शिवसेना को न शामिल किए जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि एनडीए घटक दलों की बैठक आज हुई है।

लेकिन महाराष्ट्र में जिस तरह के घटनाक्रम चल रहे हैं उसको देखते हुए हमने एनडीए की बैठक में न जाने का फैसला किया था।

आपको बता दें कि मोदी सरकार में शिवसेना कोटे के एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी से नाता तोड़ कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने की कोशिश में है।

संसद सत्र में कांग्रेस के साथ केंद्र सरकार को घेरेगी शिवसेना ?

सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कई मुद्दों पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हल्ला बोलने की तैयारी कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब शिवसेना विपक्ष की भूमिका में है तो क्या कांग्रेस के साथ हल्ला बोलने में शामिल होगी ?

गौरतलब है कि समूचे विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दाें के अलावा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर सरकार से जवाब मांगेगा। वहीं कांग्रेस गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के मुद्दे को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरेगा।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार