Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
shiva and parvati idol found damaged, tension at police line in ajmer-अजमेर : शिवमंदिर में दिनदहाडे प्रतिमाएं तोडी, तनाव फैला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : शिवमंदिर में दिनदहाडे प्रतिमाएं तोडी, तनाव फैला

अजमेर : शिवमंदिर में दिनदहाडे प्रतिमाएं तोडी, तनाव फैला

0
अजमेर : शिवमंदिर में दिनदहाडे प्रतिमाएं तोडी, तनाव फैला
shiva and parvati idol found damaged, tension at police line nayabara in ajmer

अजमेर। बीती रात क्रिश्चियन गंज में उपजे अशांति के हालात के अगले ही दिन पुलिस लाइन स्थित नयाबाड़ा स्थित नर्बदेश्वर शिव मंदिर में दिनदहाडे प्रतिमाएं खंडित करने की घटना से तनाव फैल गया।

दोपहर के समय मंदिर में भगवान शिव और पार्वती की मूर्तियां तोड़ने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मंदिर के आसपास भारी संख्या में भीड जुट गई और इस घटना के विरोध में सभी दुकानें बंद हो गईं।

मंदिर आने जाने वाले लोगों का कहना है कि सुबह करीब 11 बजे तक सब कुछ सामान्य था। दोपहर करीब 2 बजे के किसी का ध्यान प्रतिमाओं की तरफ गया तो खंडित होने का पता चला। दिन दहाडे हुई इस घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गए।

shiva and parvati idol found damaged, tension at police line nayabara in ajmer

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस तथा सीओ नार्थ जिनेन्द्र कुमार भी मय दल मौके पर पहुंचे तथा स्थिति को संभाला।

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता लेखराज सिंह राठौड़ ने कहा कि जिस तरह दो दिन से शहर में हिन्दू धर्म के प्रति असामाजिक तत्वों द्वारा बर्बरता की जा रही है वह असहनीय है। अगर प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं करता है तो वीएचपी चुप नहीं बैठेगी। अजमेर का हिन्दू समाज एक होकर सड़कों पर उतरेगा।

कुछ देर में शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी भी पहुंचे तथा उन्होंने भी प्रतिमाएं तोडे जाने की घटना की निंदा की। उन्होंने लोगों से संयम बरतने तथा खंडित प्रतिमाओं की जगह तत्काल नई प्रतिमाएं स्थापित कराए जाने तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

shiva and parvati idol found damaged, tension at police line nayabara in ajmer

उन्होंने कहा कि कल जिस प्रकार से दो जगहों पर पथराव की घटनाए हुई थीं उनके दोषियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

अजमेर एडीएम सिटी अशोक कुमार योगी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके की जांच कराई जा रही है। सीसीटीवी फूटेज से भी छानबीन की जा रही है। एडीएम सिटी ने यह भी कहा कि मंदिर में आज ही भगवान की मूर्ति स्थापना विधि विधान के साथ करा दी जाएगी।