भारतीय जनता पार्टी (NJP) में एक ओर नेता के शामिल होने की खबर है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NP) के पूर्व सांसद उदयनराजे भोसले ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में उदयनराजे भोसले ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली।
आपको जानकारी में बता दें, भोसले ने शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अब महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा चेहरा मिल गया है। उदयनराजे सतारा से एनसीपी के सांसद थे। पहले उन्होंने संसद की सदस्यता छोड़ी और फिर आज अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। उदयनराजे का बीजेपी में शामिल होना इसलिए अहम है क्योंकि ये शिवाजी के वंशज हैं और इसका सियासी फायदा बीजेपी को हो सकता है।
उदयनराजे सेना-बीजेपी की सरकार में 1995-1999 तक वाणिज्य राज्यमंत्री रह चुके हैं। साल 2009 के बाद से वह सतारा से लोकसभा सांसद रहे हैं। 2019 में उन्होंने शिवसेना के नरेंद्र पाटिल को हराया था। अब वहां होने वाले उपचुनाव में शिवसेना को बीजेपी के लिए सीट छोड़नी पड़ेगी।