लखनऊ । सेक्युलर मोर्चा के संयोजक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को महाष्टमी के दिन नए सरकारी बंगले में गृह प्रवेश किया।
राज्य संपत्ति विभाग ने श्री यादव को छह लाल बहादुर शास्त्री मार्ग अावास आवंटित किया है। यह बंगला पहले बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती को आवंटित था।
यादव ने बताया कि महाष्टमी के दिन पूजा पाठ करके गृह प्रवेश कर लिया है। उन्होने कहा कि कल से यहां पर पार्टी का काम शुरू हो जाएगा। प्रदेश की जनता का विश्वास बहुत से दलों से उठ गया है, इसलिए हमने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है। इसी बंगले से बैठकर हम काम करेंगे और यहीं पर हम लोगों से मिलेंगे। उन्होने कहा कि सभी समान विचारधारा दलो को समाजवादी सेक्युलर माेर्चा से जोड़ा जायेगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुछ दिन समाजवादी पार्टी(सपा) से बगावत कर समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन करने वाले विधायक शिवपाल यादव को राज्य संपत्ति विभाग ने नया बंगला छह लाल बहादुर शास्त्री मार्ग आवंटित किया था। इस बंगले में कभी बसपा अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आफिस हुआ करता था।