छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार फिर दोहराया कि अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम में प्रदेश में जांच के बाद ही कार्रवाई होगी।
अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के सिलसिले में यहां आए चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान ये बात कही। इसके पहले कल भी चौहान ने कहा था कि प्रदेश में इस अधिनियम का दुरुपयोग नहीं होगा और बिना जांच के गिरफ़्तारी नहीं होगी।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा विकास का ‘छिंदवाड़ा मॉडल’ बताए जाने संबंधित सवालों पर चौहान ने कहा कि 2003 तक तो ‘छोटे भाई दिग्विजय सिंह और बड़े भाई कमलनाथ’ ही प्रदेश सरकार चला रहे थे, उस समय बिजली विभाग कमलनाथ ही देखा करते थे, तब क्या स्थिति थी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी ललकार या चुनौती की राजनीति नहीं की है। संवाददाताओं से चर्चा के दौरान श्री चौहान ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया।