Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Shivraj singh Chouhan threatens to file defamation case against Rahul Gandhi-राहुल गांधी माफी मांगें, वर्ना मानहानि केस : शिवराज चौहान - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal राहुल गांधी माफी मांगें, वर्ना मानहानि केस : शिवराज चौहान

राहुल गांधी माफी मांगें, वर्ना मानहानि केस : शिवराज चौहान

0
राहुल गांधी माफी मांगें, वर्ना मानहानि केस : शिवराज चौहान
Shivraj singh Chouhan threatens to file defamation case against Rahul Gandhi
Shivraj singh Chouhan threatens to file defamation case against Rahul Gandhi

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पनामा पेपर्स पर कल दिए अपने बयान में ‘मामा जी’ के बेटे के नाम लेने पर आज सफाई देने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस उनके विरोध में अंधी हो गई है और अगर गांधी माफी मांगेंगे तो वे मानहानि मामले पर आगे की कार्रवाई के बारे में विचार करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश में ‘मामा जी’ के नाम से चर्चित हैं। चौहान ने आज संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के नेता रोज उन पर आरोप लगाते रहते हैं, कोई छोटा नेता ऐसा करता तो अलग बात होती, पर अब पार्टी का अध्यक्ष बिना सोचे-समझे या सोच-समझकर ऐसा कर रहा है, उनका बेटा तो राजनीति में है भी नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को राजनीति में इतने घटिया स्तर पर नहीं आना चाहिए, पार्टी उनके विरोध में अंधी हो गई है। अपने बयान मामले में आज राहुल गांधी की सफाई आने के बाद मुख्यमंत्री ने मानहानि दावे के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि वे झूठे आरोपों पर मानहानि का दावा करेंगे, राहुल गांधी माफी मांगें, अगर वे माफी मांगते हैं तो वे उस पर विचार करेंगे।

देर रात सोशल मीडिया पर पैंतीस सैकंड का एक वीडियाे वायरल हुआ जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि पनामा पेपर्स मामले में ‘मामा के बेटे’ का नाम सामने आया है। ‘चीफ मिनिस्टर के बेटे’ का नाम पनामा पेपर्स में निकलता है, तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि पाकिस्तान जैसे देश में ऐसे लोगों को जेल में डाल दिया जाता है।

हालांकि आज सुबह राहुल गांधी ने अपनी सफाई में कहा कि वे तीनों प्रदेशों छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश और राजस्थान के दौरे कर रहे हैं, तीनों प्रदेशों में इतने घोटाले हैं कि वे गफलत में पड़ गए और छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के स्थान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मामा जी का नाम ले गए।

इस वीडियाे पर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस उनके और उनके परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन अब तो गांधी ने उनके बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी। हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।