Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शिवराज बालिका दिवस पर पंख अभियान का करेंगे शुभारंभ - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal शिवराज बालिका दिवस पर पंख अभियान का करेंगे शुभारंभ

शिवराज बालिका दिवस पर पंख अभियान का करेंगे शुभारंभ

0
शिवराज बालिका दिवस पर पंख अभियान का करेंगे शुभारंभ
Shivraj will launch Pankh Abhiyan campaign on Girl Day
Shivraj will launch Pankh Abhiyan campaign on Girl Day
Shivraj will launch Pankh Abhiyan campaign on Girl Day

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता, जानकारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़ने के लिए पंख अभियान की शुरूआत करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान 24 जनवरी को मिंटो हाल में दोपहर 12 बजे इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 501 ऑगनवाडी केन्द्र और 12 वन स्टाप सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को छात्रवृत्ति और मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि भी अंतरित करेंगे।

मुख्यमंत्री शौर्या दल की दो बालिकाओं, वनस्टाप सेंटर की एक महिला और एक प्रशासक तथा दो लाड़ली लक्ष्मियों से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से संवाद भी करेंगे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम को वेबलिंक/आकाशवाणी, दूरदर्शन के माध्यम से सभी ऑगनवाडी केन्द्रों, परियोजना कार्यालय, जिला कार्यालय, वन स्टाप सेन्टर, स्वाधार गृह, वसति गृह, कन्या छात्रावास, एकीकृत बाल संरक्षण योजना संबंधी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के लगभग 25 लाख से ज्यादा प्रतिभागी सम्मिलित होगें। इस अवसर पर ऑगनवाड़ी केन्द्रों में बालिका-भोज का आयोजन भी होगा।