Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
खाटूश्यामजी में भगदड़ मामले में थानाधिकारी रिया चौधरी निलंबित - Sabguru News
होम Breaking खाटूश्यामजी में भगदड़ मामले में थानाधिकारी रिया चौधरी निलंबित

खाटूश्यामजी में भगदड़ मामले में थानाधिकारी रिया चौधरी निलंबित

0
खाटूश्यामजी में भगदड़ मामले में थानाधिकारी रिया चौधरी निलंबित

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में भगदड़ मामले में थानाधिकारी रिया चौधरी को निलंबित कर दिया गया हैं।

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार सावन का आखिरी सोमवार होने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा थी और भीड़ को समय पर नियंत्रित करने के लिए किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लेने के कारण थानाधिकारी को निलंबित किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने कलक्टर के साथ भीड़ का जायजा लिया हैं और सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कई ज्यादा दिखाई दे रही हैं। उन्होंने आज की घटना पर कहा कि इसे भगदड़ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि सुबह दर्शनों के लिए मंदिर के दरवाजे के सामने भीड़ एकत्रित हो गई और दरवाजा खुलते ही भीड़ एक साथ प्रवेश करने की कोशिश में बने दबाव में ये उम्र दराज महिलाएं गिर गई। उन्होंने कहा कि ये बेहोश होकर गिरने या भीड़ में फंस जाने से उनकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में 70-80 पुलिसकर्मी तैनात किए जाते रहे हैं लेकिन आज सोमवार के चलते पुलिस एवं होमगार्ड सहित 400 कर्मी तैनात किए गए। भीड़ के एक जगह ज्यादा एकत्र होने एवं समय पर उसे व्यवस्थित नहीं करने से यह हादसा हो गया और इसके लिए थानाधिकारी को निलंबित करने का फैसला किया गया हैं।

राष्ट्रदीप ने कहा कि ऐसे हालात में लक्खी मेले के समय की जाने वाली बैरीकेड की जरुरत हैं और मंदिर में आने का जो रास्ता हैं उसके मद्देनजर सामान्य दिनों में लक्खी मेले जैसी बैरीकेड नहीं की जा सकती क्योंकि वहां रहने वाले लोगों के आने जाने की समस्या खड़ी हो जाती है।

उन्होंने बताया कि बेरीकेड और लगाए जाने की जरुरत हैं और उस पर हम लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में पहले सामान्य दिनों के समय आने वाली भीड़ अब सामान्य दिनों में दस-बारह गुना ज्यादा आने लगी हैं, ऐसे में अब हमेशा के लिए लक्खी मेले के समय किए जाने वाली बैरीकेड अब हमेशा के लिए लगाए जाएंगे और इसके लिए नए इंतजाम किए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

उल्लेखनीय है कि सुबह दर्शन के लिए भीड़ एक साथ आगे बढ़ने के दौरान भीड़ में गिरने एवं फंस जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा चार महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई।

सीकर : खाटूश्यामजी मेले में भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत, 4 गंभीर घायल