Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही : भामाशाह की ओर से स्कूल में जूते व मौजे वितरित - Sabguru News
होम Latest news सिरोही : भामाशाह की ओर से स्कूल में जूते व मौजे वितरित

सिरोही : भामाशाह की ओर से स्कूल में जूते व मौजे वितरित

0
सिरोही : भामाशाह की ओर से स्कूल में जूते व मौजे वितरित

सिरोही। बरलूट के भगवान् महावीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले बालिकाओं व बालकों को जूते और मोजे तिरित किए गए। भामाशाह मोहनलाल पुरोहित ने स्कूल में आयोजित सादे समारोह में 70 बच्चों को जूते व मोजे प्रदान किए।

इस दौरान प्रधानाचार्य जगदीश सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भबूतराम बामनिया, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आनन्द राज आर्य, सरपंच वेनाराम सूर्याल, भामाशाह मोहनलाल पुरोहित, शांतिलाल मेघवाल, पूर्व विद्यार्थी मंच के अध्यक्ष अमराराम सूर्याल, पदाधिकारी जब्बर सिंह सोलंकी, रमेशकुमार, सुरेश कुमार, व्याख्याता उमाराम, देवाराम, लाला राम, वरिष्ठ अध्यापक देवेंद्र कुमार, मुनीर हुसैन, ललिता, अधयापक सुल्तान सिंह, भीमाराम, निमाराम, विनोद कुमारी, मोहन लाल, रमेश कुमार भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर स्कूल में 850 लीटर पानी की टंकी मय पाइप लाइन फिटिंग के साथ शांति लाल थानजी मेघवाल भेंट की। स्वच्छता पखवाड़े व हिंदी दिवस पर रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक चौधरी ने बच्चों की आवश्कताओं को पूरा करने वाले भामाशाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। मंच संचालन प्राध्यापक मंछाराम मड़िया प्राध्यापक ने विद्यालय परिवार की ओर से आगंतुक मेहमानों का आभार व्यक्त किया।