शाओमी एक पोर्टेबल स्कूटर | स्मार्टफोन बनाने वाली मशहूर कंपनी शाओमी एक पोर्टेबल स्कूटर लेकर आई है। इसकी कीमत करीब 2500 रुपये है। ये है अन्य खासियत-
इस पोर्टेबल स्कूटर का नाम Xiaomi 700Kids है। यह 5-फोल्ड सेफ्टी डिजाइन और 3 स्पीड अजस्टमेंट के साथ आया है। स्कूटर को वाइड ट्रैक डिजाइन दिया गया है, जिसकी वजह से इसके फ्रंट में दो वील्ज हैं। स्कूटर के फ्रंट में दिए गए दोनों वील्ज के बीच में 24 सेंटीमीटर तक की दूरी है, जो इसे स्लाइडिंग के दौरान ज्यादा स्टेबल बनाते हैं। इससे स्कूटर को चलाने वाले बच्चे के गिरने का डर कम हो जाता है। इसके वील्ज 5 सेंटीमीटर चौड़े और मजबूत ग्रिप वाले हैं।
खास मटीरियल के वील्ज की वजह से इसे अलग-अलग तरह की सड़कों पर चलाया जा सकता है। इस पोर्टेबल स्कूटर पर वजन क्षमता 50 किलोग्राम है। इसमें आरामदायक फुटरेस्ट के साथ 14 सेंटीमीटर चौड़ा फुटवेल दिया गया है।