वाशिंगटन। सऊदी अरब के लाल सागर बंदरगाह शहर जेद्दा में बुधवार को अमरीकी वाणिज्य दूतावास में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। अमरीका के विदेश विभाग ने घटना की पुष्टि की है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर ने विदेश विभाग के प्रवक्ता के हवाले से यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम आज सऊदी अरब के जेद्दा में हमारे महावाणिज्य दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की पुष्टि कर सकते हैं। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में वाणिज्य दूतावास के स्थानीय सुरक्षा गार्ड बल का एक सदस्य एवं हमलावर व्यक्ति शामिल है, जो सऊदी सुरक्षा बलों द्वारा मारा गया।
प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास सऊदी अधिकारियों के संपर्क में हैं क्योंकि वे घटना की जांच कर रहे हैं। वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया गया और हमले में किसी भी अमरीकी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।