![अजय देवगन की थैंक गॉड की शूटिंग शुरू अजय देवगन की थैंक गॉड की शूटिंग शुरू](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2021/01/Ajay-Devgn-film-Thank-God.jpg)
![Shooting started for Ajay Devgn film Thank God](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2021/01/Ajay-Devgn-film-Thank-God.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने आने वाली फिल्म थैंक गॉड की शूटिंग शुरू कर दी गयी है।
अजय देवगन ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि उनकी अगली फ़िल्म थैंक गॉड होगी जो कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है। इस फ़िल्म के ज़रिए अजय एक बार फिर अपने इश्क़ डायरेक्टर इंद्र कुमार के साथ एसोसिएट हो रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है। अजय देवगन ने इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं। हालांकि, मुहूर्त की फोटो में अजय नहीं हैं। प्रोड्यूसर भूषण कुमार, इंद्र कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा देखे जा सकते हैं। अजय देवगन के साथ इंद्र कुमार इससे पहले इश्क, मस्ती और टोटल धमाल जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।