अजमेर। अजमेर शहर में गुरुवार अपराहन दिन दहाडे मनी एक्सचेंज शॉप में पांच लाख रुपए लूट की वारदात के साथ ही संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार आगरा गेट के पास जयपुर रोड पर स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पंप के सामने एक विदेशी मुद्रा संचालक एवं ट्रैवल एजेंट मनीष कुमार बुलचंदानी की शॉप है। अपराह करीब 4 बजे एक स्वीफ्ट कार सवार होकर आए तीन लोगों ने दुकान में घुसकर भीतर कार्य कर रहे संचालक, स्टाफ की महिला सदस्य तथा एक अन्य को रिवाल्वर के दम पर काबू कर लिया।
लूट की वारदात अंजाम देकर वे बाहर निकले तो संचालक पीछे पीछे उनके बाहर आ गया। लुटेरे कार स्टार्ट कर भागने ही वाले थे कि उसने कार का दरवाजा पकड कर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार में सवार एक लूटेरे ने उस पर गोली चला दी। गोली संचालक के सीने में जा लगी। इसके बाद कार सवार लुटेरे जयपुर की दिशा में भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उनकी कार के आगे राजस्थान का और पीछे हरियाणा का नंबर लिखा हुआ था।
घायल संचालक को तत्काल लोगों ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसका दम टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर बडी संख्या में लोगों का जमावडा लग गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने भी मौका मुआयना किया। घटना के करीब एक घंटे बाद एफएसएल टीम भी पहुंची। पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मनीष कुमार मुद्रा में डील करता था। ऐसे में किन लोगों से उसकी रंजिश रही या हत्या का अन्य कारण है, इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वारदात की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद चारों तरफ नाकाबंदी करा दी गई, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा है।
लोगों का कहना है
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि जिस कार में सवार होकर नकाबपोश आए थे वह वारदात से पहले करीब 15 मिनट पहले ही समीप ही खडी थी। आस पास की टोह लेते हुए कार को थोडा थोडा आगे बढाया गया। तब किसी को अंदेशा नहीं था कि कार में बैठे लोग किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। मनी एक्सचेंज शॉप के समीप कार महज एक या दो मिनट रुकी होगी और भीतर वारदात अंजाम देकर अपराधी कार समेत भाग छूटे।