अजमेर। राजस्थान में अजमेर के क्लाक टावर थाना क्षेत्र के केसरगंज गोल चक्कर बाजार पर आज शाम वन विभाग की टीम ने दबिश देकर वन्य जीवों की हड्डियों से बना पाउड़र बेचने के आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम ने बाजार में स्थित मुखबीर की सूचना पर एक दुकान पर दबिश दी। विभाग के पास कई दिनों से सूचना थी कि दुकान पर वन्य जीवों की हड्डियों से बना पाउडर बेचा जा रहा है।
इसी आधार पर आज विभाग ने बोगस ग्राहक भेजकर पुष्टि हो जाने के बाद कार्यवाही को अंजाम दिया। दुकान से हाथी दांत एवं बारहसिंगा जैसे वन्य जीवों की हड्डियों से बने पाउडरों को जब्त किया गया। साथ ही दुकान के मालिक राजू को भी हिरासत में ले लिया।
वन विभाग की इस कार्यवाही के दौरान बाजार में चश्मदीदों की भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात भी अवरुद्ध रहा। विभाग ने दुकान से कितनी मात्रा में पाउडर बरामद किया इसकी अभी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। वन विभाग की टीम राजू से पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।