Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Shops sealed in sirohi for violation of covid guideline - Sabguru News
होम Latest news सिरोही के बाजार में रात को क्यों सील कर दी दुकानें

सिरोही के बाजार में रात को क्यों सील कर दी दुकानें

0
सिरोही के बाजार में रात को क्यों सील कर दी दुकानें
सिरोही के सदर बाजार में दुकान सील करते नगर परिषद कार्मिक।
सिरोही के सदर बाजार में दुकान सील करते नगर परिषद कार्मिक।
सिरोही के सदर बाजार में दुकान सील करते नगर परिषद कार्मिक।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। रात करीब पौने आठ बजे। सिरोही के सदर बाजार में हड़कंप मच गया। कोरोना के कारण बाजार को 8 बजे बन्द करना था।

 

बाजार में पहले प्रशासनिक अधिकारी और फिर पुलिस व नगर पालिका के कार्मिक निकल लिए थे। इन लोगों ने बाजार में दो तीन दुकानें सील कर दी। बाजार में हड़कंप मच गया।
– मास्किंग और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण सिजिंग
निरीक्षण के दौरान जिन दुकानों को सील किया गया उनमें नियमों की अवहेलना होती नजर आई। मास्किंग का अभाव और ग्राहकों में सोशल डिस्टनसिंग नहीं मिली। जिन दुकानों को सील करके बाहर नोट चस्पा किया उनमे अधिकांश आभूषणों की है। इनकी सील 24 घण्टे बाद खुलेगी।
– दुकानदारों ने किया था अनुरोध
इस बार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए उपचारात्मक कदम उठाने के अधिकार जिला कलेक्टर को दिए गए हैं। बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सिरोही के बाजार रात आठ बजे से बन्द करने के आदेश जारी किए हैं। इसे देखते हुए स्थानीय लॉरी वालों ने जिला कलेक्टर से इस बात के लिए अनुरोध किया था कि इसे पूर्ववत 10 बजे किया जाए। उन्होंने बताया कि अधिकांश खाने पीने की लारी वाले 7 बजे ही आते हैं और 8 बजे बन्द कर दिए जाने से उनके रोजगार और असर पड़ेगा।
-आज एक दिन में लगे 13 हजार वेक्सीन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में सोमवार को जिला अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी व सब सेंटर पर केंद्र बनाए थे। सुबह साढ़े आठ बजे से लोग पहुंचना शुरू हो गए थे और नौ बजे से टीकाकरण शुरू हो गया था। 13050 लोगों ने वैक्सीन लगवाई और किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगो के 63638 व 45 साल से 59 साल तक उम्र के 23564 लोगों के कोविड का टीका लग चूका है, कोई किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नजर नही आया है। बुधवार को जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी-पीएचसी में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।