कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिये जाने कुछ घंटों के अंदर केन्द्रीय जांच ब्यूरो के कुछ अधिकारियों को रिहा कर दिया है।
करोड़ों रुपए के शारदा चिट फंड घोटाले में पूछताछ के लिए पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर रविवार शाम पहुंची केन्द्रीय जांच ब्यूरो के 40 अधिकारियों की एक टीम को अंदर नहीं जाने दिया और उसके पांच अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई के छापे का कड़ा विरोध करते हुए इस मामले को लेकर धरने पर बैठने की घोषणा की है जबकि सीबीआई ने इस मसले में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की है।
इस बीच बनर्जी पुलिस महानिदेशक वीरेन्द्र समेत पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए लंदन स्ट्रीट पहुंच गईं। शाम सात बजे से मुख्यमंत्री की बैठक शुरु हुई। शहर के मेयर फिरहाद हकिम भी बैठक में शामिल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस सीबीआई के अधिकारियों को शेक्सपीयर सरनी थाने ले गई गई है। थाने को भारी संख्या में पुलिस बल ने घेर रखा है। अन्य रिपोर्टों के अनुसार सीजीओ और निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के कार्यालयों पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस और सीबीआई अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हुई थी।