Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
shravan Kumar asked Village connected to road by 2020 - 2020 तक पक्की सड़क से जुड़ेंगे सौ की आबादी वाले गांव : श्रवण कुमार - Sabguru News
होम Latest news 2020 तक पक्की सड़क से जुड़ेंगे सौ की आबादी वाले गांव : श्रवण कुमार

2020 तक पक्की सड़क से जुड़ेंगे सौ की आबादी वाले गांव : श्रवण कुमार

0
ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार
ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार

औरंगाबाद । बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने आज कहा कि वर्ष 2020 तक बिहार के सभी टोलों, बसावटों और सौ की आबादी वाले सभी गांव को पक्की सड़क से जोड़ दिया जाएगा।

कुमार ने यहां एक स्थानीय हिदी दैनिक की स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का उदघाटन करते हुए कहा कि राज्य में सड़क से वंचित सभी बसावटों, टोलों और गांव के सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2020 तक सभी 100 की आबादी वाले टोले और गांव सड़क से जुड़ जाएंगे।

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने ग्रामीण सड़कों के रख-रखाव के लिए नई नीति बनाई है और अब सभी सड़कों का रख-रखाव पांच वर्षों तक ठेकेदारों के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों को अब एक ही श्रेणी में शामिल कर लिया गया है इसलिए उनकी मरम्मत और रख-रखाव का काम एकसमान तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के अंत तक सभी गांव में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। गांव के लोगों को पानी में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन से मुक्ति दिलाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है।