बहराइच। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले में 33 साल बाद गुरुवार को गैंगरेप एक पीड़िता को न्याय मिला है। दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों में चार लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। एक महिला आरोपी को कोर्ट ने आज पांच साल की सजा सुनाई और 15000 का अर्थदण्ड लगाया। यह मामला वर्ष 1988 का है। तब 12 साल की एक नाबालिग के साथ हुई थी गैंगरेप की वारदात हुई थी।
अभिजोयन पक्ष के अनुसार सिरसिया इलाके के फुलरहवा गांव की रहने वाली पीड़िता वर्ष 1988 में भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालपुर महरी गांव में अपने मामा की शादी में आई थी। जहां गांव की दो महिलाएं उसे शौच जाने के बहाने बहला कर ले गई थी। वहां पहले से मौजूद तीन लोग उसे उठा ले गए और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 और 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश श्रावस्ती के कोर्ट पर चल रही थी। मुकदमे के दौरान एक महिला सहित 4 आरोपियों की मौत हो चुकी है।
33 साल बाद अपर सत्र न्यायधीश ने जीवित बची आरोपी महिला रामावती को धारा 363 में तीन वर्ष व पांच हजार रुपए अर्थदंड, जबकि धारा 366 में पांच वर्ष की सजा व दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाया है। दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज