जयपुर। श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में इस बार भी विभिन्न समाज व वर्ग के जोडों का पाणिग्रहण संस्कार 13 मई को उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर अंबाबाडी जयपुर में कराया जाएगा।
सम्मेलन आयोजक सेवा भारती समिति राजस्थान, सेवा भारती जयपुर की ओर से हर साल की तरह इस बार नौवां सर्व जाति सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जा रहा है। सम्मेलन के लिए बनाई गई श्रीराम जानकी विवाह समिति ने सभी जाति वर्ग के 51 जोड़ों का पंजीकरण करेगी। पंजीकरण का काम जारी है।
सामूहिक विवाह और हमारी भूमिका
समाज में अनेक जातियां और वर्ग हैं। सभी समाजों में विवाह खर्चीला होने के कारण माता पिता चिंतित रहते हैं। बेटे बेटियों का विवाह कराना बड़ी जिम्मेदारी का काम है, परंतु कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण यह पवित्र कार्य भी मुश्किल लगने लगता है। ऐसे में क्षेत्र, गांव में ऐसे जरूरतमंद भाइयों व्ब हनों तक पहुंचकर उनको सामूहिक विवाह के लिए प्रेरित करें, सहयोग करें व अपने सामाजिक दायित्व का निभाकर पूर्ण पुण्य का लाभ प्राप्त करें।
नियमावली
1. विवाह योग्य जोड़ों का पंजीकरण 1 मई 2019 तक ही किया जाएगा।
2. विवाह तिथि से पूर्व विवाह योग व्यक्ति की आयु 18 वर्ष एवं युवक की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
3. वर कन्या का फोटोयुक्त आईडी आधार कार्ड 6 पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित तीन प्रतियां देनी होगी।
4. आयु प्रमाण पत्र नगर निगम नगर पालिका एवं पंचायत द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र स्कूल की टीसी परीक्षा बोर्ड अंक तालिका देना अनिवार्य है राशन कार्ड एवं जन्म पत्रिका मान्य नहीं होगा।
5. कन्या की बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया।
6. मूल निवास प्रमाण पत्र वर कन्या का।
7. महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालिका विवाह पर सहयोग राशि का चेक की दिलवाया जा सकेगा।
8. नगर निगम जयपुर द्वारा विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
9. प्रत्येक वर और कन्या पक्ष को अलग अलग 5100—5100 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा।
10. प्रत्येक वर वधू को समाज के किन्हीं दो व्यक्तियों द्वारा प्रमाणित किया जाना जरूरी है प्रमाणिकता का आधार कार्ड संलग्न करें।
11. प्रत्येक वर कन्या एवं उनके अभिभावकों को 50 रुपए के स्टांप पर शपथ पत्र अलग-अलग सत्यापन नोटरी पब्लिक से करवा कर देना होगा।
12. सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले वर कन्या को पंजीकरण व रजिस्ट्रेशन हेतु संस्था द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र पर ही आवेदन करना वह फोटो लगानी होगी।
13. विवाह सम्मेलन में वर कन्या प्रत्येक के 30 30 व्यक्ति ही मान्य होंगे इसके अतिरिक्त संख्या होने की सूचना पूर्व में देनी होगी।