जयपुर। सेवा भारती राजस्थान की ओर से हर साल होने वाले सामूहिक विवाह का आयोजन 13 मई को अम्बाबाड़ी आदर्श विद्या मन्दिर में होगा। इस बार सर्व समाज के 42 जोड़े दाम्पत्य बंधन में बंधेंगे।
श्रीरामजानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन को लेकर आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आयोजन समिति की कोर कमेटी के सदस्य गिरधारी लाल ने बताया कि पिछले आठ साल से सर्व समाजों के 1756 जोड़ों का विवाह सेवा भारती राजस्थान की ओर से सम्पन्न करवाया जा चुका हैं। इस साल भी राजस्थान भर में यह कार्य निरन्तर चल रहा हैं।
इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य कैलाश शर्मा, अध्यक्ष रवि नैयर, संयोजक नवल बगड़िया, मंत्री हरिकृष्ण गोयल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी जगदश पंचारिया एवं प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर वर पक्ष आवास, वधुपक्ष आवास वैदिक मंगल गान समिति, भण्डार व्यवस्था, पूछताछ व्यवस्था, बारात निकासी, यातायात एवं अतिथि सत्कार समिति के सदस्यों को दायित्व सौंपे गए।