विशाखापत्तनम । दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेशक पहली बार आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंच पायी लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि दिल्ली के लिए यह यादगार सत्र रहा।
दिल्ली की टीम ने इस सत्र में अपना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स रखा और नाम बदलने से उसके भाग्य में ऐसा परिवर्तन आया कि टीम छह साल बाद प्लेऑफ में जा पहुंची। दिल्ली ने लीग दौर में तीसरा स्थान हासिल किया जबकि वह पिछले सत्र में मात्र पांच जीत के साथ तालिका में फिसड्डी रही थी।
दिल्ली ने प्लेऑफ में एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया लेकिन दूसरे क्वालिफायर में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से हार जाने से उसका पहली बार फ़ाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। दिल्ली को इस सत्र में रिकी पोंटिंग को कोच के रूप में बरकरार रखने और सौरभ गांगुली की सलाहकार के रूप में सेवाएं लेने का भी फायदा मिला।
अपनी टीम के प्रदर्शन को यादगार बताते हुए अय्यर ने कहा, “हमारे लिए यह स्वप्निल सत्र रहा और यह तो एक शुरुआत है। हम अगले सत्र में इससे भी आगे जा सकते हैं। हमने एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया और हमने टीम के रूप में एक लय हासिल की है। हमें यहां से सिर्फ आगे ही बढ़ना है।” कप्तान ने कहा, “मुझे अपनी टीम पर गर्व है जिस तरह हम इस सत्र में खेले। पिछले सत्र हमारे लिए निराशाजनक रहा था लेकिन हमने उस निराशा को इस बार पीछे छोड़ दिया। हर किसी ने आखिरी मैच तक अपनी जिम्मेदारी निभाई।”