Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICC T20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई बड़ी छलांग - Sabguru News
होम Sports Cricket ICC T20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई बड़ी छलांग

ICC T20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई बड़ी छलांग

0
ICC T20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई बड़ी छलांग

दुबई। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है, जबकि सूर्यकुमार यादव दूसरे पायदान पर कायम हैं।

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार अय्यर वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 शृंखला के पांचवें और आखिरी मैच में बनाए गए अर्द्धशतक की बदौलत छह स्थान ऊपर चढ़कर 19वीं रैंकिंग पर आ गए हैं।

दूसरी ओर, शृंखला के चौथे मैच में 44 रन की पारी खेलकर पंत सात पायदान उठकर 59वें नंबर के टी20 बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव 135 रनों के साथ शृंखला में भारत के लिए सर्वाधिकर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, हालांकि पांचवें मैच में बाहर रहने के कारण वह टी20 रैंकिंग में बाबर को पछाड़कर पहले स्थान पर नहीं आ सके और दूसरे स्थान पर ही रहे।

विंडीज के खिलाफ टी20 शृंखला में कई गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार किया। युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। 21 वर्षीय बिश्नोई ने शृंखला में आठ विकेट लिए जिसकी मदद से वह 50 पायदान की विशाल छलांग लगाकर 44वें नंबर के गेंदबाज बन गए हैं।

इसके अलावा आवेश खान (59), अक्षर पटेल (60) और कुलदीप यादव (89) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया, जबकि अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पूरी सीरीज में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद एक पायदान गिरकर नौंवे स्थान पर आ गए हैं।