तखतगढ़(पाली)। एमपी के बालीपुर धाम में गाजे बाजे के साथ सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं बिठूड़ा पीरान के आई माता के पीरोसा गोपालसिंल परमार के सान्निध्य में श्रीआई माताजी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विधि-विधान से गादी पाट की स्थापना की गई।
प्रतिष्ठा महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बालक-बालिकाओं ने नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। संचालन राहुल अगल्चा व मंजुला काग ने किया। रात्रि में हरिओम ग्रुप द्वारा सुंदरकांड तथा गणेश मित्र मंडल की भजन संध्या आयोजित की गई। संतश्री योगेशजी महाराज के पिता अन्नू महाराज ने दो लाख रुपए का अनुदान दिया।
पांच दिवसीय प्रतिष्ठा के अंतिम दिन मंदिर में आई माता के स्थापना एवं गादीपाट के स्थापना के दौरान धर्म के जयकारें गूंजे। मंदिर में दर्शनार्थियों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर आरती उतारी गई। गांव में पांच दिवसीय महोत्सव से माहौल आध्यात्मिक हो गया। इस मौके पर आस-पास के गांवों के श्रद्धालू भी पहुंचे।