तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती पिचावा में श्री आई माताजी मंदिर वडेर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन मंदिर में देवी स्थापित की गई। इस मौके पर आई माता के जयकारों से वढ़ेर गूंज उठी। इस मौके पर धर्म की आस्था झलकी।
धर्मगुरु व दीवान माधवसिंह की ओर से शुभ मुहूर्त में श्रीआई माताजी पाट, मूर्ति एवं अखंड ज्योति की स्थापना की गई। साथ ही महोत्स्व में विभिन्न बोलियां लेने वाले लाभार्थियों द्वारा मंदिर शिखर पर कलश व ध्वजा की स्थापना की गई।
समारोह में पाली सांसद पी पी चौधरी, पीसीसी सचिव भुूराराम सीरवी, विजय मरुधर सहित समाज के अनेक गणमान्य बंधुओं का माला पहनाकर बहुमान किया गया। पदाधिकारियों, कोटवालों का आयोजकों की ओर से साफा, माला व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
मंदिर पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद धर्मगुरु दीवान की ओर से धर्म सभा का आयोजन किया। उन्होंने बताया की शिक्षित समाज से ही विकास हो सकता है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।