श्रीगंगानगर | राजस्थान में श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर महियांंवाली के पास आज सुबह करीब 10 बजे लोक परिवहन सेवा की एक बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल पर सवार श्रीगंगानगर के प्रेमनगर निवासी हरजीत सिंह (65) की मौत हो गई। इससे पहले लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में चक कैरा के पास छह जुलाई की रात को अज्ञात कार की टक्कर लगने से घायल हुए एक युवक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस के अनुसार दीपक जाट (20) निवासी 41-पीपीडी श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन था।
हनुमानगढ़ जिले में कल शाम को मेगा हाईवे पर लोक परिवहन सेवा की बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ गांव निवासी भरत अपने ताऊ को निकट के अड्डे पर छोड़कर वापस गांव जा रहा था। तभी वह बस की चपेट में आ गया। इस बीच श्रीगंगानगर जिले में डाबला गांव निवासी कैलाश (20) हनुमानगढ़ जिले में रावतसर कस्बे में मेगा हाइवे पर खेत्रपाल मंदिर के पास कल रात एक दुर्घटना में घायल हो गया। इसी खेत्रपाल मंदिर के पास एक अन्य दुर्घटना में मेजरसिंह (35) भी चोटिल हो गया। पुलिस के अनुसार सादुलशहर तहसील क्षेत्र के खाट सजावर गांव का निवासी श्रवण (42) लालगढ़ गांव के पास एक दुर्घटना में घायल हो गया।