पाली। अखिल भारतीय नाथ योगी महासभा के कार्यकर्ता गुरुवार वैशाख शुक्ला पूर्णिमा को भगवान गोरक्षनाथ प्रकटोत्सव को आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाएगी।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत डा. प्रकाश नाथ के अनुसार कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते 7 मई को गोरक्षनाथ अक्षय जयंती अपने-अपने घरों, आश्रम, मठ, मंदिर अथवा आश्रय स्थलों पर ही मनाई जाएगी।
जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र नाथ योगी ने बताया कि गुरु गोरक्षनाथ अक्षय जयंती सर्वजातीय लोग अपने घरों में रहकर मनाएंगे। सुबह 9 बजे से गुरु गोरखनाथ जी प्रतिमा या चित्र पर पुष्प-माला अर्पित कर दीप-प्रज्वलन करें तदनंतर गोरक्ष-गायत्री, गोरखनाथ-चालीसा पाठ करके आरती करेंगे।
सुबह 11 बजे गौ माता को चारा खिलाएं एवं लोकडाउन प्रभावित 2, 5 या 9 जरुरतमंद लोगों को उनके घर जाकर भोजन देकर आए। शाम 5 बजे कोरोना से देश को निजात दिलाने के लिए आरोग्य प्रदायक एवं मृत्यु को जीतने वाला महान मन्त्र महामृत्युंजय मंत्र का 5 या 11 माला या स्वेच्छानुसार जाप करेंगे। आरोग्य सिद्धि दिवस 7 मई वैशाखी-पूर्णिमा को जपा जाने वाला महामृत्युंजय मंत्र -.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥
शाम के समय सभी अपने अपने स्थलों पर 9 दीप प्रज्वलित करेंगे। रात्रिकाल में गोरक्ष-महिमा पर चर्चा होगी तथा गुरु गोरखनाथ जी की वाणी, उनके भजन, उनका चरित्र सभी जन पाठन – श्रवण करेंगे।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स