Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्री मसाणिया भैरव धाम पर नशा त्यागने को एक साथ उठे हजारों हाथ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer श्री मसाणिया भैरव धाम पर नशा त्यागने को एक साथ उठे हजारों हाथ

श्री मसाणिया भैरव धाम पर नशा त्यागने को एक साथ उठे हजारों हाथ

0
श्री मसाणिया भैरव धाम पर नशा त्यागने को एक साथ उठे हजारों हाथ

अजमेर। अजमेर के समीपवर्ती श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम पर नशा त्यागने को एक साथ हजारों भक्तों ने हाथ उठाकर संकल्प किया।

चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मसाणिया भैरव धाम चैरीटेबल ट्रस्ट राजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश व देश के नशामुक्त अभियान के तहत चक्की वाले बाबा के मंदिर से धाम तक विशालकाय रैली निकाली गई। श्रद्धालुओं को स्वेच्छा से नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया गया।

देश और राष्ट्र के खुशहाली की यही पहचान नशा मुक्त हो हर इंसान के नारों से राजगढ़ गांव को गुंजायमान हाूे उठा। धाम की और से प्रेम सिंह गौड़, रमेश सेन, अविनाश सेन व राहुल सेन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राठौड का साफा बांधकर, शॅाल ोढाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

राठौड़ ने बाबा भैरव मां कालिका के दर्शन और सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की तथा चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राठौड ने कहा कि राजगढ़ धाम वास्तव में चमत्कारी है। महाराज की ओर से नशा मुक्ति का काम वास्तव में काबिले तारीफ है।

सरकार भी नशा मुक्ति के लिए अभियान चला रही है, जिसमें राजगढ़ धाम की भी अहम भूमिका है। राठौड ने कहा कि श्रद्धालुओं को महाराज की प्रेरणा से नशा त्याग करने का संकल्प लेना चाहिए। राजगढ़ धाम पर किसी प्रकार का दान, चन्दा, चढावा आदि स्वीकार नहीं किया जाता, यह अपने आप में एक अनूठी मिसाल है। राजगढ़ धाम पर जब भी बाबा का बुलावा आता है मैं दौडा चला आता हूं।। धाम पर जो भी सच्ची आस्था के साथ आता है भैरव व मा काली सभी के मनोरथ पूर्ण करते हैंं।