अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की।
श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए महाराज ने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान अपने घर की छत पर पंछियो के पीने के लिए परिण्ड़े भी लगाए जाएं ताकि जीव-जन्तुओं को पानी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़े। तेज धूप से बचाव के लिए छाया की भी उचित प्रबन्ध किया जाए।
महाराज ने आमजन से भीषण गर्मी को देखते हुए मौसमी बीमारियों से बचने के लिए दोपहर के समय घर से बाहर कम निकलने की अपील की। धाम पर चल रहे नशा मुक्ति महाअभियान के दौरान चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में हजारों श्रद्धालुओं को अपने दोनों हाथ उठाकर स्वेच्छा से नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया। महाराज ने कहा कि नशा विनाश का मूल कारण है व नशा ही समस्त बुराईयों की जड़ है नशे का त्याग करना चाहिए।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं के लिए़ श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार की पूरी रात निःशुल्क चाय की व्यवस्था की गई। रविवारीय मेले में धाम पर आए हुए सभी श्रद्धालुओ के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
धाम पर हजारों की भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए घण्टों तक इन्तजार करना पड़ा जिसके बाद सभी ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा करी।