Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से गूंजा राजगढ़ धाम - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से गूंजा राजगढ़ धाम

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से गूंजा राजगढ़ धाम

0
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से गूंजा राजगढ़ धाम

अजमेर। समीपवर्ती धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर बारिश के माहौल के चलते भी श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड पड़ा।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने सुबह सर्वप्रथम चक्की वाले बाबा के मंदिर, बाबा भैरव व मां कालिका एवं सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश के समस्त श्रद्धालुओं के लिए खुशहाली की कामना की।

उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का संकल्प दिलाया। सम्पूर्ण धाम परिसर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारो से गूंज उठा। साथ ही महाराज ने कहा कि नशा विनाश का मूल कारण है। नशा ही समस्त बुराईयों की जड़ है। नशे का त्याग करना चाहिए। धाम पर हजारों की संख्या में महिलाओ व पुरूषों ने नशे का त्याग किया।

सेन ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रात्रि में श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट की और से चाय व भोजन की निशुल्क व्यवस्था भी की गई। श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम से ही प्रारम्भ हो गया था। नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया व नसीराबाद वृत्ताधिकारी विजय सांखला ने राजगढ़ धाम पर पहुंचे। उन्होंने भी बाबा भैरव मां कालिका के दर्शन कर चम्पालाल महाराज का आशीर्वाद लिया।

श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन किए। सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर चमत्कारी प्राप्त की। रविवार को धाम पर ठिकाना राजगढ के प्रेम सिंह गौड़, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन, बीएल गोदारा, विनय, श्याम शर्मा, कैलाश सेन, कमल शर्मा, पदम जैन, कुलदीप, सलीम, पुनित, धर्मेन्द्र, राजू चावडा, महेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।