अजमेर। श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5,51,101 रुपए की राशि भेंट की।
धाम राजगढ़ के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि आरएसएस के विभाग प्रचारक धर्मराज व अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी को महाराज ने 5,51,101 सहयोग राशि का चेक भेंट किया।
इस मौके पर अजमेर नगर निगम के पूर्व उप महापौर संपत सांखला, ललित शेरा, राहुल सेन, अविनाश सेन, तेजकुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महाराज ने सभी का स्वागत सत्कार किया।
विभाग प्रचारक धर्मराज ने बताया कि मुझे धाम पर प्रथम बार आने का अवसर मिला है लेकिन यहां पहुच कर जो सुकून महसूस हुआ। किसी तरह का चढावा व दान ना लिया जाना इस धाम की विशेषता है। महाराज द्वारा समाज कल्याण के जो कार्य किए जा रहे हैं, वे वास्तव में तारीफ के लायक है। राजगढ़ मसानिया भेरू धाम पर पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव और मां काली के भी दर्शन किए।
क्रिश्चियन समाज ने दिया 21000 आर्थिक सहयोग
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए क्रिश्चियन समाज ने 21,000 का आर्थिक सहयोग दिया। इस अवसर पर बिशप पायस डिसूजा ने कहा कि आस्था का केंद्र श्रीराम मंदिर अयोध्या में बन रहा है यह बहुत खुशी की बात है। इसमें आर्थिक सहयोग के साथ अपनी भावनाएं भी प्रकट करते हुए फादर ने कहा कि हम भी वहां जाएंगे, आशीष पाएंगे एवं हमारे समाज का भी इसमें पूरा सहयोग है।
कैथोलिक समाज द्वारा राम मंदिर निर्माण में आर्थिक आहूति देते समय फादर कॉसमॉस शेखावत, फ़ादर जतिन, फादर जॉन पेस, माधवी स्टीफन, श्रीराम जन्मभूमि धन संग्रह टोली प्रमुख प्रचारक गोविंद, कंवल प्रकाश किशनानी, भारतेश मंगल समेत कई लोग उपस्थित रहे।