अजमेर। अजमेर के नजदीकी ग्राम राजगढ़ स्थित विख्यात मसानिया भैरव धाम पर 25 दिसम्बर को मेला भरेगा जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल स्वावलंबन अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के लिए संकल्प लिया जाएगा।
मेले का शुभारंभ हवन से होगा तथा ध्वजारोहण के पश्चात बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल स्वावलंबन अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया जाएगा। इसी दिन धाम पर स्थापित मनोकामना पूर्ण स्तम्भ का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा।
धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में होने वाले इस धार्मिक आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में दूरदराज से हजारों हजार श्रद्धालु शिरकत करेंगे। धाम वर्तमान में अटूट आस्था का केंद्र बन गया और यहां कई राजनेता, अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग आते हैं।
माना जाता हे कि मनोकामना स्तम्भ पर लोगों की मनोकामना पूरी होती है। इस कारण परिक्रमा लगाने के लिए मेले के दौरान लम्बी कतार लगती है। मेले के मद्देनजर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।