अजमेर। राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव धाम पर रविवारिय मेले के दौरान आयोजित कार्यक्रम में पल्स पोलियो अभियान के तहत बनाए गए बूथ पर मुख्य उपासक गुरुदेव चंपालाल महाराज के सान्निध्य तथा पीसांगन चिकित्सा अधिकारी डॉ अवंतिका शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ डॉक्टर पूजा मेघवंशी, राजगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र की ज्योतिआना निर्मला की उपस्थिति में राजगढ मसानिया भेरुधाम पर 5 साल तक के सभी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि भैरव धाम पर पल्स पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने व पोलियो बूथ की व्यवस्था संभालने के लिए ईएसआई मेडिकल डिस्पेंसरी अजमेर की माया शर्मा व रिटायर्ड आशा रामचंदानी का सहयोग भी रहा।
हजारों श्रद्धालुओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प
रविवारीय मेले में धाम पर पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे नशा मुक्ति अभियान में चंपालाल महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, डोडा पोस्त, अफीम, चरस, गांजा, चोरी, अपराध को अपने जीवन में दोबारा नहीं करने का संकल्प लिया।
रविवारीय मेले के दौरान सुचारू व्यवस्था संभालने के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ ओम प्रकाश सेन, रमेश चंद्र सेन, अविनाश सेन, बीएल गोदारा, राहुल सेन, प्रदीप काबरा, शंकर नाथ, पदमचंद जैन, नवीन गहलोत, अमित खंडेलवाल, सत्यनारायण सेन, सुरेश गुर्जर, अमिताभ, पंकज सेन, रामप्रसाद जागृत, चेतन आनंद, दीपक, सीता, भूपेंद्र बंजारा, मनीषा चौहान, महिला कार्यकर्ता विष्णुकांता, डिंपल, पुष्पा, बबली, खुशबू, रेखा, मिताली, वंशिका, नायरा, ममता सोनी, मधु कंवर, रतनी बाई आदि का व्यवस्थाओं को संभालने में खास योगदान रहा।