अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ पर चल रहे चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को विशाल छठ मेला बड़े ही धूमधाम के साथ बाबा भैरव व मां कालिका के जयकारों की गूंज के बीच मनाया गया। मां कालिका व बाबा भैरव की महाआरती हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरटीड़ीसी चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ व केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत थे। अध्यक्षता नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने की। चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में ध्वजारोहण किया गया।
नवरात्रा के नौ दिन तक निरन्तर 24 घंटे प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योत के दर्शन मात्र से सभी कष्ट व रोग दूर होते हैं व मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका, अखण्ड ज्योति के दर्शन और सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।
मेले में देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला गुरूवार अलसुबह से ही शुरू हो गया था। श्रद्धालु मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करने व विशेष चिमटी प्राप्त करने के लिए रात से ही लम्बी कतारों में खड़े हो गए। सुबह झण्डारोहण के साथ छठ मेले के शुभारम्भ होते ही श्रद्धालुओं ने मसाणिया भैरव एवं कालका माता के दर्शन कर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर मनोाकामना पूर्ण होने की प्रार्थना कर विशेष चिमटी प्राप्त की। धाम पर प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योत देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बनी हुई है।
धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस व प्रशासन ने कड़े बन्दोबस्त किए। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता लगाया तथा पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई। चैत्र नवरात्रा महोत्सव के अंतर्गत नौ दिनों तक श्री मसाणिया भैरवधाम चैरिटेबल ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा देश-प्रदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
छठ मेले के अवसर पर राजगढ़ धाम पर चल रहे नशामुक्ति महाअभियान के अंतर्गत चम्पालाल महाराज की प्रेरणा पाकर श्रद्धालुओं ने स्वैच्छा से हाथ उठाकर जीवन में कभी किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने का संकल्प लिया।
नवरात्रा छठ मेले में हमेशा की तरह देश-प्रदेश से हजारों झण्डे आए। मेले में पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, करौली, भरतपुर, अजमेर, चूरू, सवाईमाधोपुर आदि देश-प्रदेश के विभिन्न प्रांतों से ड़ीजे की धुन पर गाजे बाजे के साथ नाचते-गाते आए हजारों श्रद्धालुओं ने अपने साथ लाए झण्डों को चक्की वाले बाबा के मंदिर से मुख्य मंदिर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ तक तथा बाबा भैरव व मां कालिका के मंदिर पर चढ़ाए।
इस बार पंजाब से आया झण्डा श्रद्धालुओं व ग्रामवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बना। पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने चम्पालाल महाराज का स्वागत पगड़ी पहनाकर व कृपाण भेंट कर किया। नवरात्रा छठ मेले में चूरू सीकर से हजारों झण्डों के साथ श्रद्धालु जुलूस रूप में भैरव धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं ने जुलूस में डीजे की धून के साथ ढोल धमाकों के साथ नाचगाकर दर्शनार्थियों का मन-मोह लिया।
धाम पर विशाल छठ मेले के अवसर पर सुबह चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में हजारों श्रद्धालुओं ने चक्की वाले मंदिर से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जयकारों, बाबा भैरव व मां काली के घोष से राजगढ़ धाम गुंजांयमान हो गया। श्रद्धालुओं के लिए श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चेरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से भण्डारा किया गया। यह भण्डारा भैरव धाम पर नवरात्रा के नौ दिनों से ही हो रहा है।
अलौकिक है राजगढ़ धाम : धर्मेन्द्र राठौड़
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र राठौड़ ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजगढ़ धाम का नाम काफी सुना था पर धाम पर आने का सुअवसर प्रथम बार प्राप्त हुआ। यहां आकर वास्तव में सकारात्मक उर्जा आती हैै, यह अलौकिक धाम है। यहां सबसे बड़ी विशेषता दान दक्षिणा नहीं लेना निश्चय ही एक बडा उदाहरण है। धाम के महाराज ने समाज को बचाने के लिए जनकल्याण की भावना से नशामुक्ति का जो महाअभियान चला रखा है वह काबिले तारीफ है। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने भी धाम की प्रशंसा करते हुए मंदिर कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंदिर कमेटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।
इन्होंने भी की शिरकत, लगाई परिक्रमा
धर्मेन्द्र राठौड़, महेन्द्र गहलोत, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, विधायक अनिता भदेल, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व चेयरमैन गुलाबपुरा धनराज गुर्जर, नांदला सरपंच मानसिंह रावत, सरपंच भवानीखेडा ज्ञान सिंह रावत, सरपंच श्रीनगर दिलीप राठी ने मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की तथा बाबा भैरवनाथ एवं चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
अजमेर के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेन्द्र राठौड़, नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी राकेश गुप्ता, वृत्ताधिकारी नसीराबाद पूनम भरगड, कार्यपालक मजिस्ट्रेट भंवरलाल सेन, तहसीलदार नसीराबाद राजेश मीणा, थानाधिकारी सदर थाना नसीराबाद, पार्षद नौरत गुर्जर, बीएस शेखावत सहायक अभियन्ता सराधना, विपुल सैनी कनिष्ठ भी मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की स्थापना दिवस पर उपस्थित रहे।,
इनका रहा विशेष योगदान
छठ मेले की सुचारू व्यवस्था संभालने के लिए व्यवस्थापक ओमप्रकाश सैन, अविनाश सैन, मुकेश सेन, रमेश सेन, प्रकाश रांका, राहुल सैन, यश मारोठी, सागर सेन, महावीर रांका, कैलाश सेन, सत्यनारायण सेन, शंकर महावर, रामप्रसाद जाग्रत, मनीष चौहान, सुरेश गुर्जर, पदम चन्द जैन, कालू यादव आदि का योगदान रहा।