Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी

राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी

0
राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी

अजमेर/भीलवाड़ा। सोमवार रात करीब 10 बजे राजगढ़ घराना के ठाकुर प्रेम सिंह गौड के दामाद व उनकी पुत्री कार से अजमेर जा रहे थे। जिस जगह महाराज पर हमला किया था उसी जगह मारवाड़ी गेट के पास ग्राम नाहरपुरा निवासी संजय रावत नाम का लड़का लट्ठ लेकर खड़ा था। जैसे ही राजगढ़ दरबार लिखी कार संजय रावत के करीब गई उसने कार पर लाठी से वार कर कांच तोड डाला और ड्राइवर को बोला कि कार से चंपालाल महाराज को नीचे उतार। मैं चंपालाल महाराज को जान से मारूंगा। संजय रावत कार को 15 से 20 मिनट तक रोके रखा और कार में बैठी महिला व ड्राइवर के साथ बदतमीजी की।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि इससे पहले 28 फरवरी को शाम को आरती के पश्चात रात लगभग 7:30 से 8 बजे के बीच चंपालाल महाराज ग्राम राजगढ़ से अजमेर की और अपने निवास स्थान पर जा रहे थे। राजगढ़ ग्राम के प्राचीन मारवाड़ी गेट और नाहरपुरा गांव के बीच में 5 से 6 असामाजिक तत्वों ने गुरुदेव चंपालाल महाराज की कार के ऊपर शराब की बोतलों, पत्थरों और पीसे हुए कांच से भरी हुई थैलियों से कार पर हमला करने की कोशिश की थी।

कार पर बोतलें लगते ही गुरुदेव के ड्राइवर ने कार रोकी। इनके साथ पीछे एक कार और आ रही थी। सबने कार रोक कर हमलावरों का पीछा किया तो वे अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की ओर भाग गए। इस प्रकरण की नसीराबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई। लगभग 13 दिन पश्चात इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इस तरह के हमले पहले भी कई बार चंपालाल महाराज के ऊपर हो चुके हैं।

चंपालाल महाराज पिछले कई सालों से भैरव धाम पर नशा मुक्ति अभियान का संचालन कर रहे हैं। जिसके कारण कई लोग जिनमें शराब के व्यापारी व अंधविश्वास के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने वाले उनसे द्वेषता व वैमनस्य रखते हैं। श्रद्धालुओं में चंपालाल महाराज पर हुए इस हमले के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।

अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सुजानगढ़ आदि कई जिलों के श्रद्धालुओं की ओर से मुख्यमंत्री, कलक्टर आदि को ज्ञापन देकर चंपालाल महाराज पर हमला करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा कानूनी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। श्रद्धालुओं ने चंपालाल महाराज की 24 घंटे सुरक्षा, उनके परिवार के सदस्यों, निवास स्थान और मंदिर की भी सुरक्षा कड़ी करने राजगढ़ भैरव धाम पर स्थित पुलिस चौकी पर समुचित पुलिस जाब्ते के तैनाती का आग्रह किया है।

भीलवाड़ा में सेन समाज सडकों पर उतरा

भीलवाड़ा। सेन समाज सहित सर्व समाज के आराध्य देव मसाणिया भैरू धाम, राजगढ के मुख्य पुजारी चम्पालाल महाराज पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी एवं महाराज को सुरक्षा देने की मांग को लेकर भीलवाड़ा में सेन समाज सडकों पर उतरा। बाद में जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यवाही की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व उपजिला प्रमुख रामचंद्र सैन, लादू लाल सेन, राजेश सेन, गोविन्द सेन, सतीश सेन, प्रहलाद सेन, महेश सांवरिया, यशवर्धन सेन, ताराचंद सेन, लक्ष्मी सेन, ललित सेन सहित कई शहरवासी उपस्थित थे।