अजमेर। अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन का रंग महोत्सव 12 मार्च शनिवार को लालगढ़िया पैलेस पुष्कर रोड पर आयोजित किया जाएगा। इसमें वृंदावन के युवा फनकार एवं कलाकार अनुपम प्रस्तुति देंगे। फूलों की होली आकर्षण का केन्द्र रहेगी। कार्यक्रम के संचालन तथा व्यवस्था के लिए रविवार को होटल केसी इन में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि उपरोक्त उत्सव में मोदीनगर दिल्ली के युवा फनकार मनीष चौहान सुशांत, वशिष्ठ, केशव चौधरी, निकुंज देव, शिवम कौशिक, दीपक सुनेजा राग सेवा से उत्सव को सरोबार करेंगे।
वृंदावन के रस आचार्य श्री राधा सर्वेश्वर लीला संस्थान द्वारा फूलों की होली व अन्य लीलाओं का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर होली महोत्सव से संबंधित ठाकुर जी की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी।
उपरोक्त उत्सव में कालीचरण दास खंडेलवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश मंगल, हनुमान दयाल बंसल, पुखराज पहाड़िया, एडवोकेट लोकेश अग्रवाल, हरीश गर्ग, सुभाष काबरा और अमित कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि रहेंगे।
जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया ने बताया कि उपरोक्त उत्सव में शुल्क प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रेम समरसता और सौहार्द के इस पर्व पर सभी वैश्य बंधु अपनी सहभागिता प्रदान कर उत्सव को सफल बनाएं।
उत्सव में महिला अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया, महामंत्री सीमा खंडेलवाल, युवा अध्यक्ष पुष्पेंद्र पहाड़िया, युवा महामंत्री कमल खंडेलवाल, सूरज नारायण लखोटिया, दिनेश परनामी, राजेंद्र अग्रवाल, कमल काबरा, राजेंद्र मित्तल, हंसराज अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, सुकेश खंडेलवाल, आलोक माहेश्वरी, नरपत भंडारी, गिरधारीलाल मंगल, सुनील गर्ग, केजी गोयल, आशा रावत, चंद्र प्रकाश गांधी, मुरारी तोषनीवाल, प्रेम विजयवर्गीय, विनय मंगल, नवीन मंत्री, मुकेश सोमानी, प्रदीप बंसल, अजय इनानी, अमिता गांधी सहित सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।