मारवाड़ जंक्शन। पाली जिले में उपखंड मुख्यालय मारवाड़ जंक्शन के सबसे बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारची में स्वयंसेवी संस्था श्री साई दर्शन सेवा संस्थान की ओर से अब तक दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए हैं।
साई संस्था अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया, तहसीलदार रामलाल मीणा व नायब तहसीलदार ओम अमृत प्रजापत की प्रेरणा से संस्था ने पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक सप्ताह पूर्व संस्थान एवं पाली के कन्हैयालाल वैष्णव ने संयुक्त रूप में प्रदान किया था।
दूसरा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फिलिप्स कंपनी का चिमनसिंह मीणा व कृष्णा देवी मीणा के परिजनों ने तहसीलदार रामलाल मीणा के सान्निध्य में डॉक्टर बीडी नाहर, डॉक्टर अब्दुल सत्तार, डॉक्टर विकास, डॉक्टर अमन अरोड़ा, वरिष्ठ चिकित्सा कर्मचारी गोविंद मालवीय को सुपुर्द किया। मीणा ने बताया कि अन्य भामाशाहों द्वारा भी जल्द ही ओर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी भेंट किए जाएंगे।
तहसीलदार रामलाल मीणा ने बताया कि श्री साई दर्शन सेवा संस्थान की ओर से जनहितार्थ किया गया यह कार्य सराहनीय है। उपखंड मुख्यालय के सबसे बड़े चिकित्सालय में संस्थान द्वारा ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य उपकरणों की सुविधाओं की उपलब्धता के लिए यह शुरुआत की है, यह एक सराहनीय कदम है।
तहसीलदार ने बताया कि चिमनसिंह मीणा का नाम सरकारी अस्पताल में शिलालेख पर एक प्रतिष्ठित नागरिक व चिकित्सालय में सक्रिय योगदान को लेकर अहम भूमिका के रूप में अंकित है जिससे यह पता चलता है कि चिमनसिंह मीणा के द्वारा किए गए कार्य को आगे बढ़ाने में परिवार जन भी निरंतर जनहित सेवा में लगे हुए हैं।
चिकित्सकों ने भी साई संस्था द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री साई दर्शन सेवा संस्थान पदाधिकारी दिनेशसिंह मीणा, श्रवण सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।