Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्रीमद भागवद कथा : श्रीकृष्ण जन्म लीला में झूम उठे भक्तजन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer श्रीमद भागवद कथा : श्रीकृष्ण जन्म लीला में झूम उठे भक्तजन

श्रीमद भागवद कथा : श्रीकृष्ण जन्म लीला में झूम उठे भक्तजन

0
श्रीमद भागवद कथा : श्रीकृष्ण जन्म लीला में झूम उठे भक्तजन

पुष्कर। खंडेलवाल धर्मशाला में धर्मावत परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद भागवद कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथावाचक पंडित गौरव व्यास ने कर्दम ऋषि के यहां​ कपिल मुनि के अवतरण और ध्रुव चऱित्र, जड भरत व प्रहलाद प्रसंग, नृसिंह अवतार, बलि प्रसंग का वृतांत सुनाते हुए यज्ञ और दान की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहाकि धन और भौतिक खान पान से मुक्ति पाकर त्याग व सेवा के उपरांत आध्यात्मिक आदर्शों को अपनाया जाया जाना चाहिए।

इससे पहले पंडित व्यास ने संस्कृत श्लोकों तथा संगीतमय भजनों से भक्तों को आनंदित कर दिया। उन्होंने कंस की क्रूरता के समान जूझते समाज में अनंत कोटी ब्रहमांड पानक परमात्मा के प्राकट्य की आवश्यकता बताते हुए भगवान के अवतरण का प्रसंग सुनाया। इस मौके पर श्रीकृष्ण के बाल रूप की मनमोहक झांकी को देख भक्तगण भावुक हो गए, हर तरफ जय कन्हैयालाल की उदघोष गूंजने लगे। सबने कृष्ण जन्म पर एक दूसरे को बधाई दीं। बच्चों ने खूब टाफियां बटोरीं तथा उडाए गए गुब्बारे लूटे।

प्रवक्ता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि भागवत सत्र में संत पार्थों जी महाराज, आईएएस बीएस चारण, सेवानिवृत आईपीएस कल्याणमल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, जयनारायण दग्दी, हनुमान सिंगोदिया समेत बडी संख्या में गणमान्यजनों ने भी कथा श्रवण की। रविवार को गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग की झांकियों के बीच दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कथा जारी रहेगी तथा समापन 1 नवंबर को होगा।