पुष्कर। तीर्थराज पुष्कर स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला में धर्मावत परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन कथावाचक पंडित गौरव व्यास ने श्री कृष्ण लीलाओं, पूतना वध, गोवर्धन पूजा प्रसंग की सरल शब्दों में विवेचना की।
इस मौके पर छप्पन भोग लगाया गया। श्री कृष्ण के माधुर्य, उनकी भक्ति, श्रवण, मनन, निदिव्धासन के साथ श्रीराम द्वारा शबरी को दी गई भक्ति की सीख, मन कथा प्रसंगों की तुलना कर भक्तों को भावविभोर कर दिया।
उन्होंने अकारण करूणालय-वरूणालय एवं माधुर्य, समुद्र लीला, श्री कृष्ण की सहजता व सरल भाव से भजते हुए मुक्ति का मार्ग बताया। कथा में वरिष्ठ सर्जन डाक्टर जेसी झंवर, जय अम्बे वृद्धाश्रम समिति के सचिव घनश्याम दास काबरा, विजयनगर के बृजमोहन पाराशर तथा भीलवाड़ा के भवानीशंकर पाराशर बिजोलियां ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की। समिति संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया अन्य लीलाओं के अलावा रुक्मिणी विवाह मंचन भी होगा।